गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/
सोशल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक भोपाल में आश्रम वेब सीरीज के सेट पर बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल व प्रकाश झा की पिटाई हो गई है। सेट के अन्य कलाकारों और टीम को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है इतना ही नही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम सीरीज के निर्माता प्रकाश झा के चेहरे पर कालिख भी पोत दी है।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और सनातनियो का कहना है कि सनातनी संस्कृति को इस वेब सीरीज के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है जबकि अन्य धर्म स्थलों पर भी अनैतिक कार्य होते हैं उन्हें नही बताया जाता है। सिर्फ सनातन पर ही आघात किया जा रहा है। भोपाल में यह शूटिंग नही होने दी जाएगी। अन्य फिल्म निर्माता अभिनेता एवं विज्ञापन निर्माता अब सुधरे अन्यथा हिंदू अब और सहन करने के मूड में नहीं है
भोपाल में 'आश्रम' वेब सीरीज के सेट पर पिटे बॉबी देओल और प्रकाश झा।
जनता नें दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
डायरेक्टर प्रकाश झा का किया मुंह काला।
अन्य फिल्म निर्माता, एक्टर व विज्ञापन निर्माता अब सुधरें अन्यथा हिन्दू अब और सहन करने के मूड में नहीं हैं।
— Prashant Umrao (@ippatel) October 24, 2021
ज्ञात हो कि बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम जिसका जब सीजन वन आया था तो यह वेब सीरीज काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी इतना ही नहीं बल्कि इस वेब सीरीज का बहिष्कार करने की बात भी चल रही थी लेकिन बहिष्कार की मांग उठने के बावजूद भी इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है। अब तीसरे की तैयारी चल रही है।
⚡#BIGBREAKING: Bajrang Dal disrupt the shooting of Hinduphobic Web-series, Aashram 3 pic.twitter.com/5YkWPgxdNT
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 24, 2021
वही kreately ने भी दावा किया है कि बजरंग दल ने हिंदूफोबिक वेब-सीरीज, आश्रम 3 की शूटिंग को बाधित किया है।
घटना के बाद राजनीति गरमाई
आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान राजनीति भी गरमा गई है। काँग्रेस सहित कई दलों ने इस घटना का विरोध किया है जबकि भाजपा सनातन के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विरोध में विवादित बयान दे डाला। उनका कहना है कि बजरंग दल के गुंडों ने पिटाई की। जबकि कई भाजपा नेताओं ने इस कदम को सही ठहराया है।
कलेक्टर से अनुमति के बाद शूटिंग
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में अब धार्मिक मामलों में शूटिंग से पहले कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य होगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।