सीएम को बताईं समस्याएं, विकास के मांगपत्र सौपे

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/ 

सिरोंज-लटेरी विधायक उमाकांत शर्मा ने भोपाल वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर सिरोंज-लटेरी की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया एवं अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु भी पत्र सौंपे।

इस अवसर पर टेम सिंचाई परियोजना लटेरी के कृषकों को भोपाल कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार मुआबजा दिलवाने एवं डूब क्षेत्र के ग्रामवासियों की समस्याओं की जानकारी देकर निराकरण हेतु सादर निवेदन भी किया। 
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की आस जताई है।

Some Useful Tools tools