mantrashakti banner

Ganjbasoda लंवित मांगो को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले गंजबासौदा के पेंशनर्स ने एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायव तहसीलदार दोजीराम को मुख्यमंत्री के नाम सौपकर लंवित मांगो के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय पेंशनर्स की भांति प्रदेश के पेंशनर्स को 31 फीसदी महँगाई भत्ता, एक हजार रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाए, छठवें वेतनमान का 32 और सातवें का 27 माह का बकाया एरियर्स दिया जाए, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में उपचार के लिए शामिल किया जाए, मृत्यु उपरांत उपादान राशि 50 हजार प्रदान की जाए, मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 अविलंब विलोपित किया जाए।स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत मासिक बीमा राशि पेंशनर्स के लिए 100 से 250 निर्धारित की जाए, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 79 वर्ष की आयु होने पर 20 फीसदी पेंशन में बढ़ोत्तरी की जाए आदि मांग शामिल हैं।

ज्ञापन देने बालों में तहसील अध्यक्ष रमेश जाट, सचिव रामकृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाह, सदस्य अमानसिंह अहिरवार, प्रेमसिंह रघुवंशी, जयप्रकाश शर्मा, श्रीमती देनी शर्मा, रूपसिंह राजपूत, पीएस यादव, पीएन गौर हैं।

Some Useful Tools tools