Lateri श्रीमद्भागवत व असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ लटेरी रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 

लटेरी कपड़ा बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में राधाकृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित देवेन्द्र भार्गव शास्त्री के सानिध्य में यह आयोजन होंगे व उन्ही के श्रीमुख से कथा का वाचन हो रहा है।

मुख्य यजमान प्रकाश साहू जमोनिया वाले, अमित साहू, अंकित साहू ने बताया कि कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा व असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारम्भ किये गए। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजन व कथा हो रही है। सोमवार को प्रथम दिवस सभी श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण के साथ भगवान आशुतोष की कृपा से पार्थिव पूजन किया। आरती कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन समिति ने धार्मिक लाभ लेने की अपील की है।

Some Useful Tools tools