Vidisha कलेक्टर ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर किए नियुक्त

आदर्श आचरण संहिता का पालन करें, मुख्यालय छोडने पर रोक

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक एवं खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा के दौरान समस्त विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो 23 फरवरी तक जारी रहेंगी।

कलेक्टर श्री भार्गव ने आदर्श आचरण संहिता के भाग-दो में अधिकारी, कर्मचारियों के लिए तथा भाग-तीन में त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दु का वाचन कर संबंधितों को जानकारी दी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे आदर्श आचरण संहिता के पालन में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

अनुमति के उपरांत मुख्यालय छोडें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी होने के उपरांत जिले में चार दिसम्बर से 22 फरवरी 2022 तक आदर्श आचरण संहिता लागू होने का आदेश जारी कर दिया है। अतः जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयेग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्यों के अलावा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है।

जिला पंचायत के सदस्यों हेतु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफीसर) श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यो के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर भी नियुक्त किए गए है। जारी संशोधित नियुक्ति आदेशानुसार दो सहायक रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह तथा अपर कलेक्टर (विकास) डॉ योगेश तुकाराम भरसट को नियुक्त किया गया है।

जनपदवार रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले की जनपद पंचायत एवं अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के लिए पृथक-पृथक जनपदवार रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त आदेश अंतर्गत संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। तदानुसार जनपद पंचायत विदिशा के सम्पूर्ण खण्ड अर्थात समस्त ग्राम पंचायत विदिशा के लिए रिटर्निंग आफीसर, तहसीलदार श्री केएन ओझा को नियुक्त किया गया है इसी प्रकार ग्यारसपुर जनपद पंचायत एवं क्षेत्रांतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग आफीसर ग्यारसपुर तहसीलदार श्री सिद्धांत सिघंला को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत बासौदा तथा समस्त ग्राम पंचायत बासौदा के लिए रिटर्निंग आफीसर बासौदा तहसीलदार कमल सिंह मडेलिया को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कुरवाई एवं समस्त ग्राम पंचायत हेतु कुरवाई तहसीलदार यशवर्धन सिंह को जनपद पंचायत सिरोंज तथा समस्त ग्राम पंचायत सिरोंज के लिए अतिरिक्त तहसीलदार सिरोंज सुश्री अनीता पटेल को, जनपद पंचायत लटेरी तथा समस्त ग्राम पंचायत लटेरी हेतु लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा को तथा जनपद पंचायत नटेरन एवं समस्त ग्राम पंचायत नटेरन के लिए रिटर्निंग आफीसर नटेरन तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार को नियुक्त किया गया है

नियुक्त समस्त रिटर्निंग आफीसर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो एवं आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए समस्त पुस्तिकाओं का एवं निर्वाचन से संबंधित अधिनियमों का बारीकी से गहन अध्ययन कर निम्नानुसार निर्वाचन कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

विदिशा जनपद पंचायत हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं जिसके अनुसार संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रत्यक्ष निर्वाचन से स्थान भरने के लिए नाम निर्देशन पत्र अधिकार क्षेत्र तथा उन ग्राम पंचायतों के नाम जिनके नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे कि जानकारी इस प्रकार से है। नायब तहसीलदार श्री सुनील गढवाल, पंचायत भवन अहमदानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें नथनपुर, सहजाखेडी, सतपाडा, दुपारिया, शेरपुर, रूसल्ली, अहमदानगर एवं सुल्तानिया शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआयू-1) विदिशा के सहायक प्रबंधक श्री एसके बेहरे द्वारा पंचायत भवन पीपलखेडा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पीपलखेडा, सांकलखेडाखुर्द, पुरेनिया, बर्रो, पिपरिया अजीत, पौआनाला, भूतपरासी एवं कबूला शामिल है। अतिरिक्त तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी, पंचायत भवन धमनोदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बालाबरखेडा, धमनोदा, सायर, करेला, बामोरा, खामखेडा, खेजडासुल्तान, कोठीचारकलां शामिल है। नायब तहसीलदार श्री अभिषेक पांडे, पंचायत भवन बिलोरी में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें थान्नेर, सनोटी, सलैया, गंगरबाडा, कोटरा लश्करपुर, बिलोरी, अरबरिया, करारिया लश्करपुर शामिल है। एमपीआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री जेजे जैन, पंचायत भवन बागरी में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें करैयाहाट, परासीगुर्जर, बोरिया, सुनपुरा, नीमखेडा, छीरखेडा, जम्बार, बागरी, करैया हवेली शामिल है। आरईएस के एसडीओ श्री केएल लाहोरिया पंचायत भवन देवखजूरी में ग्राम पंचायत गुरारिया लश्करपुर, सांकलखेडाकलां, देवखजूरी, अमऊखेडी, हिनोतिया, मूडरा सौराई, कागपुर ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

नायब तहसीलदार श्री दिनेश बरगले पंचायत भवन पैरावारा में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें चितोरिया, गढला, कौलिंजा, खेरूआहाट, हारूखेडी,खामखेडा लश्करपुर, पैरवारा एवं लश्करपुर शामिल है। सम्राट अशोक सागर के एसडीओ श्री राजीव जैन पंचायत भवन पांझ में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत इमलिया, जीवाजीपुर, मूडरा हरिसिंह, पांझ, किरमचीबंधेरा, भदारबडागांव, खरी, सौराई ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे इसी प्रकार एमपीआरआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री आरएस लोधी पंचायत भवन डाबर में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुंआखेडी, पालकी, मूडरामुहाना, देहरी, बरखेडाकछवा, पडरायत, डाबर, शामिल है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री गोविन्द सिंह चौहान पंचायत भवन हांसुआ में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें कराखेडी, चिडोरिया, सौंठिया, पठारीहवेली, हांसुआ, परसोराहवेली एवं खरबई शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एफएस चौहान पंचायत भवन अहमदपुर कस्बा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत गोबरहेला, भाटनी, अहमदपुर कस्बा, बेरखेडी अहमदपुर, डंगरबाडा, सौंथर, घाटखेडी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे जबकि एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एयू खॉन पंचायत भवन ठर्र में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें निटर्री, पीपरहूंठा, ठर्र, जेतपुरा, मूडरापरसूखेडी, करारिया अहमदपुर एवं कांकरखेडी शामिल है।

विदिशा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत चार सहायक रिटर्निंग आफीसर रिजर्व रहेंगे उनमें द्वय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश कुमार गुप्ता और श्री आरके शर्मा तथा पीआईयू के द्वय परियोजना यंत्री श्री सुनील दुबे, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शामिल है।

बासौदा जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसारा बासौदा जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 101 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए दस सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जबकि तीन रिजर्व रखे गए है।

नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार माध्यमिक शाला भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें ऊहर, मेहमूदा, करैयाजागीर, आटस, उकायला, हरगनाखेडी, पडरिया, अरनोट, खरतरी, अम्बानगर शामिल है। पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री राजेश सिंघई भी पंचायत भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बीलाढाना, रोजरू, मसूदपुर, थनवाया, मूटर्रा, किरवाया, आगासोद, सकोली एवं निबोदिया, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी उनमें खेरूआ, बरेठ, तबकलपुर, डिडोली, ककरवदा, मूडरा, रवरयाई, महागौर, पचमा, चौरावर, कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एनपी प्रजापति माध्यमिक शाला भवन पबई में ग्राम पंचायत गमाखर, कूल्हा, नौघई, पबई, फरीदपुर, सौठिंया, देरखी, बसरिया, बरखेडा, करोदाकलां, आटासेमर शामिल है।

कृषि विभाग के एसएडीओ अशोक सिंह कौरव माध्यमिक शाला भवन सिरनोटा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत मासेर, सौसेरा, भिदवासन, करोदाखुर्द, मोरोदा, सिरनोटा, बारोद, मूडरी, देहलवाडा, आबूपुर कुचैली के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। तहसीलदार दिलीप कुमार जड़िया तहसील कार्यालय त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें अनबई, घटेरा, खेरोदा, हामिदपुर, त्योंदा, रीछई, सतपाडाकलां, रमढी, कस्बाबागरोद, बूढीबागरोद एवं पिपराहा शामिल है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा-दो के परियोजना अधिकारी परितोष सोनकर पंचायत भवन त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगें उनमें शहरवासा, मेनबाडा, खामखेडा, अमारी, रसूलपुर, महोली, गौडखेडीमार, लगदा, पिपरियादौलत, विसधा, पंचपीपरा शामिल है।

नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी उमावि उदयपुर पूर्वी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुल्हार, काजूकिर्रोदा, भुआरा, उदयपुर, साहवा,भाटनी, भिलाय, बावली, मुराहर शामिल है। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर पश्चिमी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पुरवाई, चुल्हेटा, बडवासा, झिलीपुर, लहरदा, औंरंगपुर, सत्ताखेडीजाजोन, दाउदबासौदा, उकायला मटेना शामिल है।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ केके पांडे पटवारी सभाकक्ष तहसील परिसर बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें गंज, हतौडा, कंजना, नेगमापिपरिया, आकाडोडा, मुरादपुर, सियारी, सेमरा, स्वरूपनगर, हरदूखेडी एवं मढियासेमर शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसरों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हुमा हुजूर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मांडवी विदुआ, पीएचई के उपयंत्री  मनोज मोदी शामिल है।

ग्राम पंचायतों के खातो पर रोक

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता के भाग-तीन के पैरा तीन में उल्लेखित किए गए क्रमानुसार ग्राम पंचायतों के खातों के संचालन पर ग्राम पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान के हस्ताक्षर से खातो के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। जिपं सीईओ ने जारी आदेश का सभी जनपदों के सीईओ से उपरोक्तानुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

मुद्रण एवं प्रकाशन की जानकारी देना अनिवार्य

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के निर्वाचन की घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन पम्पलेटो, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाशन को प्रतिबंधित करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 27 क के उपबंधों द्वारा विनिमित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में स्थित समस्त मुद्रणालय एवं उनके स्वामियों तथा प्रकाशको को आदेश प्रसारित किए है कि किसी भी पम्पलेट या पोस्टर मुद्रण, मुद्रित सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशकों के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए। यह भी कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नही करेंगे और ना ही मुद्रित करवाएंगे जब तक की प्रकाशको की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्तांक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो उनके द्वारा सत्यापित होना जरूरी है।

अनुबंध क में प्रकाशको से घोषणा प्राप्ति कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाएगी अनुबंध ख में मुद्रित सामग्री तथा घोषणा के साथ प्रिन्टर कागजातों की प्रतियों की संख्या मुद्रण के लिए वसूल की गई कीमत का ब्यौरा देना होगा। उक्त आदेशों का कढाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रिन्टिग प्रेसो को जारी किए गए है यदि कही त्रुटि पाई जाती है तो राज्य के संगत कानूनो के तहत प्रिन्टिग प्रेस के लायसेंसो का प्रतिसंहरण भी हो सकता है।