Vidisha कलेक्टर ने नटेरन-सिरोंज व कुरवाई एसडीएम के बदले प्रभार

कलेक्टर ने किया डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन, नायव तहसीलदार भी बदले,
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 


कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रशासकीय कार्यो की सुविधा दृष्टि को ध्यानगत रखते हुए जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।


कलेक्टर श्री भार्गव के जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर  विजय राय को नटेरन एवं शमशाबाद एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर  प्रवीण प्रजापति को सिरोंज एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह को कुरवाई एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है। जबकि डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव की नई पदस्थापना जिला  कार्यालय में की गई है जो डिप्टी कलेक्टर  विजय राय के द्वारा जिला कार्यालय में संपादित किए जा रहे कार्यो के दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

नायव तहसीलदार भी प्रभावित

नायव तहसीलदार विदिशा श्रीमति पारुल चौधरी को कुरबाई व कुरबाई की नायव तहसीलदार अनामिका सर्राफ को विदिशा पदस्थापित किया है।

Some Useful Tools tools