गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
सर्वदलीय गौरक्षा मंच एवं सभी गौरक्षा दलों के संयुक्त तत्वावधान में भारत के सभी संत-महंतो के मार्गदर्शन व गौभक्तों की मौजूदगी में स्वामी करपात्री जी के 7 नवंबर 1966 के ऐतिहासिक गौरक्षा आंदोलन की 55वीं वर्षगाँठ पर तत्कालीन गौभक्त संतो के वलिदान दिवस पर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर ७ नवम्बर २०२१ को विराट गौरक्षार्थ आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।
सर्व दलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय कथावाचक परम् गौभक्त पंडित महेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गौ रक्षा आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन में गौ माता को राष्ट्रीय माता राष्ट्रीय प्राणी घोषित किये जाने सहित सम्पूर्ण देशभर में गौहत्या पर रोक लगाकर गौवंश के संरक्षण के लिए कानून बनाये जाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर सम्पूर्ण देश से संत महात्मा गौभक्त आकर धरना- प्रदर्शन करेंगे। संत सम्मेलन व कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा।
शास्त्री जी ने सभी सनातनियों गौभक्त संस्थाओं गौभक्त संत महात्माओं गौसेवकों से गौरक्षा के लिए आंदोलन में पहुंचने की अपील की है।