गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया है। आज विदिशा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावा पुलिस, एनसीसी, स्काउट सहित अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने राष्ट्रीय एकता की शपथ का वाचन किया जिसें मौके पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, स्काउट, एनसीसी दलों के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों ने दोहराया है।
साइकिल रैली
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रथम आयोजन साइकिल रैली का किया गया था। प्रातः आठ बजे बडजात्या स्कूल से शुरू हुई इस साइकिल रैली को विधायक शशांक भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और मनोज कटारे की उपस्थिति में रैली रवाना हुई।
साइकिल रैली पुरानी जिला चिकित्सालय से होते हुए माधवगंज कांच मंदिर पर सम्पन्न हुई है। उक्त रैली में स्कूली विधार्थियों के अलावा सामाजिक संगठनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, युवा खिलाडी शामिल हुए। साइकिल रैली का आयोजन जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ है।
मार्च पास्ट
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मार्चपास्ट का भी आयोजन किया गया था। मार्चपास्ट को छत्रपति शिवाजी महाराज तिराहा पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरनिंसह दांगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्चपास्ट में पुलिस, एनसीसी, स्काउट दल के सदस्यों ने सहभागिता निभाई। मार्चपास्ट में शामिल दल के सदस्य विवेकानंद चौराहा होते हुए नवीन कलेक्ट्रेट पहुंचे।
नवीन कलेक्ट्रेट के गार्डन में आयोजित शपथ कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन, जिला क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल तथा सेन्टमेरी पीजी कॉलेज के लेफ्टिनेंट रामानंद मिश्रा ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, सुश्री अनुभा जैन के अलावा संदीप सिंह डोंगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।