सर्वाधिक वर्षा कुरवाई में 124.4 मिमी, जबकि न्यूनतम शमशाबाद में आठ मिमी दर्ज

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेशराम ने बताया की सर्वाधिक वर्षा कुरवाई तहसील में 124.4 मिमी, जबकि न्यूनतम शमशाबाद में आठ मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा विदिशा में दस, बासौदा में 19.3 मिमी, सिरोंज में 11 मिमी, लटेरी में 16, ग्यारसपुर में 81, गुलाबगंज में 23 मिमी, पठारी में 10.4 मिमी तथा नटेरन तहसील में 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Some Useful Tools tools