mantrashakti banner

पीड़ित परिवार के घर पहुँची विधायक, सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौपा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय

गंजबासौदा-ग्यारसपुर विधायक श्रीमति लीना संजय जी जैन ने लाल पठार में कुए के हादसे में मृतक मनोज वैरागी के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना और शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हिम्मत प्रदान की। इस अवसर पर आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र भी परिवार को सौपा गया। ज्ञात हो कि कुँए हादसे में घायल मनोज वैरागी का भोपाल उपचार चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। जबकि इनके छोटे भाई की हादसे में ही मौत हुई थी।

एसडीएम रोशन राय, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद पटेल, राम नारायण मीणा , उदय रघुवंशी, शिव नारायण दुबे, महेश रघुवंशी, उमेश शर्मा ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Some Useful Tools tools