कोविड19 सेंटर पर इंतजार, पहले डोज के लिए उमड़ रही भारी भीड़, दूसरा डोज लगबाने नहीं में रुचि नहीं ले रहे हैं लोग, बचाव के लिए जरूरी है दूसरी खुराक
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ विदिशा रमाकांत उपाध्याय
कोविड19 टिकाकरण महा अभियान के तहत दूसरा टीका लगाने के लिए बनाए गए सेंटर पर गुरुवार को कम ही लोग दूसरा टीका लगबाने के लिए आए। कई सेंटरों पर हालात ऐसे बने कि स्वास्थ्य कर्मी टिकाकरण के लिए इंतजार करते देखे गए बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पहला खुराक लगाना पड़ा। जबकि पहली खुराक के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है यहां तक कि कई केंद्र पर झगड़े हो रहे हैं।
गंजबासौदा ब्लॉक समन्वयक कपिल जी जैन ने बताया कि पर्याप्त सूचना देने के बाद भी दूसरा टीका लगबाने में रुचि नही दिखाई जा रही है। जबकि दूसरी खुराक से ही कोरोना से बचाव संभव है। अभियान के तहत लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि दूसरा टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लग जाए।
गुरूवार को सिर्फ सेकंड डोज
कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब प्रत्येक गुरूवार को कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन दोनो के केवल द्वितीय डोज का ही वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। ततसंबंध में राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में प्राप्त निर्देशो का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें कोविशील्ड का प्रथम टीकाकरण कराने के उपरांत 84 दिन हो गए है या को-वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के बाद 28 दिन पूर्ण हो गए है ऐसे हितग्राही द्वितीय डोज हेतु नजदीके कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र मेंं पहुंचकर प्रोटोकाल अनुसार अपने आवश्यक दस्तावेंज लेकर उपस्थित हो।
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के सेकण्ड डोज हेतु विकासखण्डवार लक्ष्य आवंटित कर वैक्सीन जारी की गई है। पांच अगस्त गुरूवार को कुल 18720 वैक्सीन विकासखण्डो को आवंटित की गई है जिसमें को-वैक्सीन 9720 तथा कोवीशील्ड 9000 शामिल है। विकासखण्डवार आवंटित वैक्सीन का लक्ष्य तदानुसार विदिशा के लिए 3920, बासौदा के लिए 3590, सिरोंज 2370, नटेरन 2580, कुरवाई 2150, ग्यारसपुर 2010 तथा लटेरी विकासखण्ड के लिए 2100 वैक्सीन आवंटित की गई है।