mantrashakti banner

अभिभाषक संघ ने किया नवागत न्यायाधीशगणो व नागरिक बैंक अध्यक्ष का स्वागत समारोह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल /रमाकांत उपाध्याय

गंजबासौदा अभिभाषक संघ द्वारा गुरुपूर्णिमा पर शनिवार को स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बासौदा न्यायालय में नवागत न्यायाधीशगण अपर जिला सत्र न्यायाधीश गण श्री वी.के. शर्मा, श्रीमती नीलम मिश्रा, श्री संजीव कुमार जैन एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री कृष्ण बरार एवं सुश्री सीमा धाकड़ का स्वागत एवं परिचय के साथ-साथ अभिभाषक संघ के सदस्य श्री जितेंद्र दुबे के नागरिक बैंक गंज बासौदा मैं निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका सम्मान किया ।

कार्यक्रम में नवागत न्यायाधीशगण सहित अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद मालवीय एवं व्यवहार न्यायाधीशगण श्री राकेश शर्मा एवं श्रीमती सपना शर्मा भी शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगण सहित अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्यगण श्री सत्य कुमार शर्मा श्री चंद्रकुमार तारण श्री हरिप्रसाद शर्मा श्री सुभाष चंद्र ताम्रकार ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं गुरु पूर्णिमा की मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने दिया कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव मुकेश रघुवंशी ने किया आभार सुनील भावसार एडवोकेट ने व्यक्त किया ।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी सह सचिव सुरेंद्र शर्मा पुस्तकालय सचिव धर्मेंद्र सोलंकी कार्यकारिणी सदस्यगण मानक लाल प्रजापति प्रदीप लाहौरी सहित संघ के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools