गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय
नागरिक सेवा समिति कार्यालय में मंगलबार को आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में 24 महिला व बहिनो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पैरदान सहित सिलाई मशीन वितरित की गई। जिससे महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर अपना जीवनयापन कर सकेगीं। इसके अलावा शाह परिवार द्वारा मुक्तिधाम के निर्माण कार्यो के लिए 50 हजार की राशि दी गई । इससे पहले भी एक लाख रुपए दिए गए हैं।
यह कार्यक्रम नागरिक सेवा समिति के संस्थापक ,सेवा के पुरोधा स्वर्गीय श्री विशन जी भाई की धर्मपत्नी, समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह , रमेश चंद्र शाह , योगेश भाई शाह की पूज्यनीय माता जी – जयेश शाह ,सुभाष शाह की दादी जी श्रीमती रतन बेन शाह की 29 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय श्री विशन जी भाई एवं स्वर्गीय श्रीमती रतन बेन शाह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार संघ के संरक्षक श्री चंद्र कुमार तारण ,विशेष अतिथि श्रीमती दमयंती बेन शाह , डॉक्टर के.के.तिवारी तथा श्रीरामगोपाल अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष श्री कांति भाई शाह का सभी सदस्यों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
पुण्यतिथि के अवसर पर लगभग 200 महिलाओं एवं पुरुषों को भोजनालय पर खीर, पुरी, सब्जी, हलुआ वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी ने किया।नागरिक सेवा समिति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहारो से स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी योगेश भाई शाह, दमयंती बेन शाह, नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी , कार्यकारिणी सदस्य विनीत अरोरा ,सुभाष शाह, तुलसी राम नामदेव, ब्रजकिशोर सुहाने ,राजेंद्र जैन बुक डिपो, स्वदेश शर्मा, रि.अध्यापक संतोष शर्मा ,गोविंद नारायण खंडेलवाल, राधेश्याम साहू, विनोद शाह, राम गोपाल गुप्ता,रोहित भावसार, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, लोकेश सक्सेना, अनाज एवं तिलहन संघ के सचिव अरुण अग्रवाल, शैलेंद्र सक्सेना , महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, प्रदीप नेमा, देवी प्रसाद भावसार ,योगेश अग्रवाल, लाल बहादुर ताम्रकार, सुरेश ताम्रकार, जगदीश भावसार, संतोष शर्मा मैनेजर , भोजनालय इंचार्ज देवी लाल कुशवाह ,सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे!