क्या आपने कभी जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर ताबूत को लटकते हुए देखा है, जी हां! सुनने में ये थोड़ा अजीब जरुर है लेकिन ये सच है. खबरों की मानें तो चीन में यह अब तक की मिली सबसे बड़ी लटकती हुई कब्रगाह है. समाचार पत्र ‘द पीपल्स डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिगुई काउंटी के नगर क्षेत्र मोपिंग में 100 मीटर ऊंची एक पहाड़ी चोटी पर लटकते हुए ताबूत मिले हैं.