पहाड़ी चोटी पर लटकते हुए मिले 131 ‘रहस्यमयी’ ताबूत

Hanging-Coffins-Chinaक्या आपने कभी जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर ताबूत को लटकते हुए देखा है, जी हां! सुनने में ये थोड़ा अजीब जरुर है लेकिन ये सच है. खबरों की मानें तो चीन में यह अब तक की मिली सबसे बड़ी लटकती हुई कब्रगाह है. समाचार पत्र ‘द पीपल्स डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिगुई काउंटी के नगर क्षेत्र मोपिंग में 100 मीटर ऊंची एक पहाड़ी चोटी पर लटकते हुए ताबूत मिले हैं.

Some Useful Tools tools