अंबेडकर चौक पर कार खंभे से टकराई

car-crash-ganj-basodaगंजबासौदा:  गुरुवार शाम अंबेडकर चौक पर एक कर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच लगे खंभे से टकरा गई जिससे कार के आगे का हिस्सा टूट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार मे सवार लोगो को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। नागरिकों का कहना है कि खंभा बीच जगह लगा हुआ है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है खभे को यहाँ से हटाया जाये जिससे आगे किसी प्रकार कि दुर्घटना से बचा जा सके।

Some Useful Tools tools