ग्राम/नगर रक्षा समिति का 67 वा स्थापना दिवस मनाया, सदस्यों को खिलाई मिठाई,
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
25 अप्रैल सोमवार को गंजबासौदा देहात थाना परिसर में ग्राम/ रक्षा समिति का 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया। समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि रक्षा समिति का जन्म 25 अप्रैल 1956 को मध्य भारत के समय चंबल ग्वालियर सागर रीवा क्षेत्रों में डाकू समस्या समाधान के लिए किया गया था तभी से हर वर्ष रक्षा समिति 25 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाती है। हजारों सदस्य पुलिस का सहयोग करते हैं। सदस्यों को मानदेय सहित अन्य सुविधाये दिलाने की कोसिस कर रहे है।
देहात थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह ने सभी सदस्यों को पुलिस द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और निडर होकर कानून व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात कही।
मिठाई के साथ दिए प्रमाणपत्र
समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक जी तिवारी एवं देहात थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह जी चौहान द्वारा सभी रक्षा समिति को सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं मिठाई वितरण कर स्थापना दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर रक्षा समिति के देहात थाना क्षेत्र के सदस्यगण उपस्थित थे।