गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ लटेरी मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों पर विकासखंड लटेरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष माखन सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बघेल, विजय भूषण चौहान, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रामगुलाम राजोरिया, महाराज सिंह राजपूत, सरदार सिंह कुशवाह के अलावा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डीके शर्मा, एसडीएम बृजेंद्र रावत, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र धाकड़, एसडीओपी एसके तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना के साथ माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की जांच हेतु काउंटर लगाए गए थे। जांच उपचार हेतु स्थानीय स्तर के साथ साथ विदिशा, बासौदा जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिनके द्वारा हितग्राहियों की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही मेले में पात्र हितग्राहियों जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे उनके आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं हेल्थ आईडी भी बनाई गई है। स्वास्थ्य मेला में संभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने भी मेले का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा मेले में लगाए गए काउंटरों का अवलोकन कर सराहना की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।मेले में लटेरी क्षेत्र की आशा सुपरवाइजर श्रीमती राजबाला बघेल को मिशन परिवार विकास पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के दौरान लटेरी एसडीएम बृजेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी अपना ब्लड टेस्ट कराया गया। उनका ब्लड टेस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह द्वारा किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुरूप देश की समस्त आबादी को आयुष्मान योजना का लाभ देने की योजना बनाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि विकासखंड लटेरी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 2037 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिनमें 1038 पुरुष एवं 999 महिलाएं शामिल हैं। शिविर में 155 हितग्राहियों की हेल्थ आईडी बनाई गई एवं 123 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। 147 गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में 201 हितग्राहियों के गैर संचारी रोगों की जांच के अलावा 171 आरबीएसके के हितग्राहियों की जांच, 75 बच्चों की जांच की गई तथा अन्य सामान्य मरीजों की जांच कर उपचार किया गया है। विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह द्वारा सभी काउंटरों का भ्रमण कर सभी से मेले में आए हुए हितग्राहियों के साथ उचित व्यवहार कर स्वास्थ्य जांच उपचार करने के निर्देश दिए।