mantrashakti banner

Ganjbasoda पुलिस फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति की अपील

खरगोन में श्रीरामनवमी चल समारोह में हुई पत्थर बाजी व दंगों के बाद प्रदेश भर में पुलिस बरत रही है सावधानी, लोगों से की शांति से त्योहार मनाने की अपील

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

थाना देहात बासौदा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार श्री हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस एवं अखाड़ा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने व लोगों से सौहार्द रूप से त्योहार मनाने के लिए पुलिस अपील कर रही है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के आदेशानुसार एसडीओपी भारतभूषण शर्मा के निर्देशन में शहर व देहात दोनों थानों की फोर्स व बाहर से आई पुलिस ने सम्मिलित रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और बलवा ड्रिल का अभ्यास किया।

श्री हनुमान जयंती के आयोजकों से भी थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती द्वारा शांतिपूर्वक आयोजन करने की अपील की गई।

Some Useful Tools tools