mantrashakti banner

Ganjbasoda देहात पुलिस ने गाँजा बेंचने बालों को वाहन सहित पकड़ा

ऑपरेशन प्रहार के तहत दो अलग अलग जगह घेराबंदी करते हुए अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने बाले आरोपियों को गाँजे व वाहन सहित किया गिरफ्तार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 


पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉ मोनिका शुक्ला के निर्देश पर एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में गंजबासौदा देहात थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दो अलग-अलग जगह घेराबंदी करते हुए अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने बाले आरोपियों को गाँजे व वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि
एक सफेद रंग की स्कार्पियो मेलुआ चौराहा से अंबा नगर होते हुए गंजबासौदा की ओर आ रही है और खुरई,भाल बामोरा बरेठ होते हुए बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल से अवैध गांजा बेचने बासौदा लाया जा रहा हैं। इसकेबाद बड़ी मशक्कत के साथ आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो एवं हौंडा मोटरसाइकिल का पीछा कर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पहले मामले में प्रकाश खत्री व
तूफान खत्री से चालीस हजार का 4 किलो गांजा व एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिसकी कीमत 400000 कुल मसूरुका ₹440000 रुपए जब्त किया है। जबकि

दूसरे अपराध में जितेंद्र दांगी व गजेंद्र दांगी से 20 हजार कीमत का 2 किलो अवैध गांजा एवं बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल की कीमत 40000 कुल मसूरुका 60,000 रुपए दर्ज की गई।

विशेष टीम गठित में उप निरीक्षक महेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रोहित कौरव, सहायक उप निरीक्षक शिव प्रसाद विश्वकर्मा, आरक्षक शिशुपालसिंह, प्रमेन्द्र नामदेव, राकेश रावत, प्रयागराज गुर्जर, यशपाल निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा की है।

Some Useful Tools tools