mantrashakti banner

Bhopal अपडाउनर्स को राहत, शर्तो के साथ मासिक सीजन टिकिट शुरू

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 


कोरोना की पहली लहर के दौरान 2019 में बंद सीजन टिकिट की व्यवस्था भोपाल रेल मंडल ने करीब तीन साल बाद 12 जनवरी 2022 से शुरू कर दी है। मासिक व त्रैमासिक सीजन टिकिट के लिए अपडाउनर्स द्वारा लंबे समय से रेलबे विभाग से मांग की जा रही थी। एक साल से आश्वासन दिए जा रहे थे लेकिन सीजन टिकिट की व्यवस्था शुरू नही की गई थी। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान, पैदल यात्रा, ज्ञापन सहित आंदोलन तक किए गए। सीजन टिकिट के अभाव में कई लोगो की नॉकरी छूट गई। जबकि कई लोग अधिक राशि खर्च कर आना जाना कर रहे थे। अब सीजन टिकिट शुरू किए जाने से खुशी देखी जा रही है।

शर्तो के साथ शुरू
रेलबे विभाग ने भोपाल मंडल के अंतर्गत ही सीजन टिकिट शुरू किया है। इसके लिए कई नियम निर्धारित किये हैं। इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस,
जबलपुर- रानी कमलापति -जबलपुर एक्सप्रेस,
भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी,
भोपाल- जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस,
भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इन्टरसिटी व प्रयागराज-इटारसी-प्रयागराज में ही अनुमति प्रदान की गई है।

आरक्षित कोच में यात्रा अवैध रहेगी। बिना टिकिट मानकर रेलबे कार्रवाई करेगा।

Some Useful Tools tools