इमलाधाम हनुमान जी को भेंट की 151 किलो की माला, महाआरती में शामिल हुए हजारों भक्त

सुंदरकांड व संगीतमय भजनों का हुआ आयोजन, मंगलवार को लगता है मैला

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

सिद्धधाम इमलाधाम हनुमान महाराज को श्रद्धालुओं द्वारा मंगलवार को 151 किलो फूलों की माला चढ़ाई गई। यह फूलों की माला गंजबासौदा से भक्तों द्वारा शोभायात्रा के रूप में लाई गई। इसके बाद हनुमान जी महाराज की महाआरती हुई जिसमें हजारों भक्तों ने शामिल होकर बाबा के चरणों मे अपनी अर्जी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगलवार को सिद्धधाम पर सुंदरकांड, भजन सहित अन्य धार्मिक आयोजन भी किए गए।

पुजारी पंडित राहुल चौवे { 97700 54978 } ने बताया कि इमलाधाम पर प्रति मंगलवार को दोपहर 12 बजे महा आरती की जाती है। इस आरती में शामिल होकर हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करने से भक्तों के संकट दूर होकर मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।


महंत जी मौनी जी महाराज के सानिध्य में आश्रम की व्यवस्थाएं संचालित हो रही हैं। उनके निर्देशन व हनुमान जी महाराज की कृपा व भक्तों के सहयोग से श्रीरामजानकी मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर में सिद्धबाबा के दर्शन से भक्तों के मन को शांति प्राप्त होती है। मंगलवार के अलावा भी अन्य दिनों में सिद्धधाम आश्रम में श्रद्धालु हनुमान जी महाराज के दर्शनों के लिए आते हैं।

Some Useful Tools tools