mantrashakti banner

Vidisha अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर ने की रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिला पंचायत सीईओ के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत सेमरी अहीर के रोजगार सहायक सुनील मरोठिया की संविदा सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।


ज्ञात हो कि जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को ग्राम मुस्कुरा, सेमरा अहीर, तिलोनी झुकरजोगी, सेमरा मेघनात ग्रामों के भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी। प्राप्त शिकायतों की जांच अनुसार मनरेगा अंतर्गत षडयंत्र पूर्वक तथा कूटरचित तरीकों से मजदूरी राशि निकालकर व्यापक रूप से वित्तीय अनियमितता उजागर हुई हैं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा कार्यवाही संपादित की गई है।

 

Some Useful Tools tools