मानवता व स्वस्थ के संदेश के साथ संपन्न हुआ योग दिवस
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गायत्री मंदिर प्रांगण में पतंजलि योग समिति विदिशा इकाई, गायत्री परिवार विदिशा एवं योग चिकित्सक संघ के संयुक्त सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एपी चंद्रवंशी, नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के जिला युवा अधिकारी सलीम खान के योग की महत्ता के उद्बोधन के साथ किया गया। तदोपरांत योग प्रोटोकाल के अनुसार सभी प्रतिभागियों द्वारा बड़े ही उत्साह से सभी योगासन किये गए।
इस अवसर पर रेडियो मन एव कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण भी उपस्तिथ थे। योगाभ्यास के उपरांत नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के सलीम खान द्वारा सभी वरिष्ठ योग गुरूजनों सर्वश्री एपी चंद्रवंशी, हीरालाल आचार्य, विजय गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर, रामप्रसाद जी, ज्ञानसिंह चौहान, प्रो सतीश सक्सेना, सुरेश शर्मा, डॉ आनंद गोरा, शरद श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि दुवेदी, मनोज जायसवाल आदि का शाल श्रीफल से एवं सहयोगी संस्थाओं गायत्री परिवार के रामचरण चौकसे, रेडियो मन की कु अंकित तिवारी, श्याम सिंह, शिवचरण साहू आदि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नारिकगणो, युवाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य गजेंद्रपाल ने एवं आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक हरीश तिवारी ने व्यक्त किया।