महाअंकुर अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वृहद पैमाने पर हुआ पौधरोपण
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
शासकीय कन्या अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में वन मंडल विदिशा के द्वारा महाअंकुर अभियान के तहत वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शीशम का पौधा रोपित कर आमजनों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील करने के साथ-साथ पौधरोपण करने के बाद रोपित पौधे के साथ ली गई सेल्फी को वायुदूत एप्प पर अपलोड करने की अपील की है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने कचनार का पौधा, वन मंडल अधिकारी राजवीर सिंह ने पारस पीपल का पौधा, जिला पंचायत सीईओ एवं अंकुर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने करंज का पौधा, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने कचनार का पौधा, सहायक कार्यपालन यंत्री अजीत सिंघवी ने शीशम का पौधा तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने करंज का पौधा लगाया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी आवश्यक है, इसलिए लगाए गए पौधों को पूरी जवाबदेही से बचाया जाना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने महाअंकुर अभियान को सफल बनाने के संकल्प को दुहराते हुए आश्वासन दिया कि हम पौधे लगाएंगे भी और बचाएंगे भी। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया, साथ ही पौधों की प्रगति को वायुदूत ऐप पर अपलोड करते रहने को प्रोत्साहित किया।
म.प्र. जन अभियान परिषद एवं गायत्री परिवार के तत्वधान में मनाया गया हरियाली महोत्सव
जिला विदिशा में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर राज्य शासन द्वारा अंकुर महाअभियान कार्यक्रम अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार हरियाली महोत्सव में वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत म. प्र. जन अभियान परिषद एवं गायत्री परिवार के तत्वधान में कन्या महाविद्वालय विदिशा में 51 तुलसी के पौधे रोपित कर तुलसी वाटिका निर्मित कर अंकुर अभियान का शुभारंभ किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट प्रमुख रामचरण चौकसे, सुमन श्रीवास्तव, कुसुम मीणा, अंबिका कुमार श्रीमती उमा श्रीवास्तव जी जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद श्री बद्री प्रसाद चौहान, विकासखंड समन्वयक श्री दीपक बाथम, स्वैच्छिक संगठन मृदु महावीर षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति से अतुल शाह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से राजकुमार रघुवंषी, लाखन सिंह कुषवाह, सुनील धाकड, निरंजन सिंह राठौर सहित विद्वालय की छात्राओं एवं गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा नगर में पर्यावरण जागरूकता का संदेष देते हुए रैली आयोजन किया गया। हरियाली महोत्सव में अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण का शुभारंभ कर पौधों को वायुदूत ऐप एवं त्रिवेणी ऐप पर अपलोड भी किया गया एवं समस्त छात्र-छात्राओं व समिति सदस्यों को अपने-अपने वार्ड व ग्राम में वृहद वृक्षारोपण कर वायूदुत ऐप में अपलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। इस प्रकार वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक संपूर्ण जिले में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा जिलें में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति/नवांकुर संस्था/सीएमसीएलडीपी छात्र/मै कोरोना वालेंटियर्स/सामाजिक संगठन/स्वैच्छिक संगठन द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण किया जावेगा।इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी डॉ रेखा श्रीवास्तव, एनसीसी प्रभारी डॉ विनिता प्रजापति, एनएसएस प्रभारी डॉ सीमा चक्रवर्ती, डॉ मलखान सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभायी एवं पौधरोपण किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ रेखा श्रीवास्तव ने आमंत्रित अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया।
हरियाली अमावस्या पर चहुंओर पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुए
विदिशा जिले में हरियाली अमावस्या पर चहुंओर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयेजन किया गया था जिसमें शासकीय कार्यक्रमों के अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण कर जिले को हरा-भरा बनाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया है कि जिले में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाकर उसकी समुचित जानकारी वायुदूत एप पर अवश्य अपलोड करें। हरियाली अमावस्या पर जिले के अधिकांश शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में पौधरोपण कर अधिकारी, कर्मचारियो के द्वारा वायुदूत ऐप के माध्यम से जानकारियां अपलोड की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय परिसर के अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के परिसरो में विभिन्न प्रजाति के एक हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए है इसी प्रकार विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार खरे ने बताया कि विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी पौधरोपण कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई गई है।
गंजबासौदा में सावित्री महिला मंडल परिवार द्वारा हरियाली महोत्सव में किया पौधरोपण
गंजबासौदा में सावित्री महिला मंडल परिवार द्वारा हरियाली महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें अलग-अलग जगह पर पौधरोपण किया गया और पौधारोपण के बाद पौधे संरक्षण की जवाबदारी भी अलग-अलग बहनों को सौंपी गई और सभी बहनों द्वारा हरियाली को ध्यान में रखते हुए हरी साड़ी पहनी एवं सभी को हरे रंग की चूड़ियां वितरित की गई जिससे सभी का जीवन हरा भरा रहे सबके जीवन में खुशियां भरी रहे हरियाली मैया सबके जीवन में हरियाली बना रखे ऐसी माता रानी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना तिवारी जी कोषाध्यक्ष हेमा राय जी सुधा ठाकुर जी सीमा राजपूत जी मनीषा चतुर्वेदी जी रीना दुबे जी आशा शुक्ला जी रचना दुबे जी सुरेखा शर्मा नीति रघुवंशी प्रीति रघुवंशी आरती तिवारी कीर्ति रघुवंशी श्याम सेन शशि दुबे जी राशि शर्मा जी कलाबाई गीता बाई राजपूत माला गुणवती चतुर्वेदी सिया रघुवंशी गीता लोधी शशि लोधी प्रवेश लोधी रेखा शर्मा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बेटियां उपस्थित थे