mantrashakti banner

रिश्वत के मामले में एक पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

खामखेड़ा चौकी में पदस्थ है आरक्षक, चौकी प्रभारी की भी होगी जांच, एसपी ने किया संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

करारिया थाना अंतर्गत खामखेड़ा चौकी पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है। एसपी ने सूचना मिलते ही संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।


पीड़ित ग्राम शायर निवासी उदय सिंह राजपूत ने बताया कि उसके साथ जमीन के विवाद पर उसके ही परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही मारपीट की जा रही थी इन घटनाओं में पुलिस द्वारा लगातार अदम चेक काट कर मामले को रफादफा कर दिया जाता था। लेकिन 21 जुलाई 21 को हुई मारपीट की घटना में उनके खिलाफ ही पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया और इस मामले को रफा-दफा करने के लिए चौकी प्रभारी व आरक्षक महेश ने पहले 8000 रू की मांग की लेकिन बाद में सौदा 4000 रू में तय हुआ।
उदय सिंह 2000 रुपये पहले दे दिए उसके बाद 2000 रुपये बाद में देना तय हुआ था।

कार्यवाही के दिन जब उदय सिंह रुपए लेकर खामखेड़ा चौकी पहुंचा वहां से आरक्षक महेश ने रुपए चौकी के सामने बने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी बबलू को देने की बात कही। जैसे ही बबलू को 2000 रुपए दिए गए लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे हुई पूछताछ के बाद चौकी में आरक्षक महेश को भी गिरफ्तार कर मामले में जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

लोकायुक्त निरीक्षक उमा कुशवाह ने बताया कि दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबकि चौकी प्रभारी संजय चौहान की मामले में जांच की जा रही है।

Some Useful Tools tools