शेष तीन लाख को लगना है माह अंत तक कोविड19 का पहला टीका

स्वास्थ्य विभाग ने दिए कोविड 19 टीके का प्रथम डोज मासांत तक पूर्ण कराने के निर्देश, 3 लाख नागरिक अब भी कोविड 19 के पहले टीके से वंचित,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम डोज का टीकाकरण कार्य 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाए के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के द्वारा दिशा निर्देशयुक्त पत्र प्रेषित किए गए है। 

 विदिशा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि एक सितम्बर से सातो दिन सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सीएच, सीएचसी एवं पीएचसी पर टीकाकरण कार्य संचालित किया जाएगा। जिले के ऐसे क्षेत्र (ग्राम पंचायत, क्लस्टर आदि) जिनमें प्रथम डोज का आच्छादन कम हुआ है ऐसे क्षेत्रों में विशेष कार्य योजना के अनुसार विक्रेन्द्रीकृत सत्रों का आयोजन कर प्रथम डोज का टीकाकरण कार्य तय समयावधि में पूरा किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपींसह ने बताया कि विदिशा जिले में लक्ष्यमतदाता संख्या 1055347 का टीकाकरण कार्य किया जाना है जिसमें से चार सितम्बर तक प्रथम डोज 759059 को तथा 158825 नागरिको को द्धितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसके प्रयास किए जा रहे हैं।