नवागत कलेक्टर ने दी टीमवर्क भावना से कार्य करने की नसीहत

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

नवागत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गुरुवार को विभिन्न विभागो के अधिकारियों की परिचात्मक बैठक आयोजित कर उन सबको टीमवर्क की भावना से कार्य करने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य टीमवर्क की भावना से करने पर शीघ्र और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न होता है। 

               कलेक्टर भार्गव ने कहा कि हम सबका ध्येय है कि शासन के जनकल्याणकारी कार्यो का लाभ संबंधितों को मिलें वही रोजगारमुंखी योजनाओें से स्वरोजगारमुखी की ओर सुपात्र अग्रसर हो कि पहल पर चलकर हम विदिशा जिले को प्रगति सोपानो के द्वारो की ओर अग्रसर करें ताकि मध्यप्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विदिशा की ख्याति परलिक्षित हों

               कलेक्टर भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि आमजनो की बातो को र्ध्यतापूर्वक सुनकर उनसे मधुर संवाद स्थापित करें ताकि वे अपनी समस्याओं के समाधान के निराकरण के साथ-साथ खुशी की अनुभूति से परिपूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी शासकीय कार्यो के क्रियान्वयनो पर खरे उतरे ताकि आमजनों का विश्वास पूर्व की अपेक्षा और बढें। 

               कलेक्टर भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि वे सीधे मुझे कभी भी किसी भी प्रकार की शासकीय, व्यक्तिगत समस्या से अवगत करा सकते है। उन्होंने समय पर कार्यालयों में उपस्थित होकर आमजनों के कार्यो का तीव्रगति से सम्पादन कर समय सीमा में लाभांवित कराने के सफल प्रयास किए जाएं ताकि निराकरण का ग्राफ लम्बत ऊंचाई की ओर बढें।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने परिचात्मक चर्चा के दौरान विभागो के द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यो, लक्ष्यों की भी जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी सीजन में किसानो के द्वारा खेती में उपयोग लाए जाने वाले खाद, बीज का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने भुगतान प्रक्रिया के क्रियान्वयन प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की है। किसान किसी भी मामलो में परेशान ना हो की पारदर्शी प्रणाली अपनाकर उनके विश्वासो पर खरे उतरें। 

               कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की भी जानकारियां प्राप्त की। जिसमें मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं, उचित मूल्य दुकानो से खाद्यान्नो का तिवरण, बिजली की आपूर्ति, निर्माण कार्यो की प्रगति के अलावा विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के तहत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारियां प्राप्त की है।

               कलेक्टर भार्गव ने कहा कि सांसद, विधायको द्वारा स्वीकृत किए गए कार्य कहीं लंबित ना रहें, ऐसी कार्यप्रणाली अपनाई जाए कि जनप्रतिनिधियों को दुबारा कार्यो के संबंध में बोलने की आवश्यकता ना पडें इससे पहले पूर्ण पारदर्शिता का पालन करते हुए स्वीकृत कार्यो को पूरा किया जाए।

               सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों के निराकरणों पर विशेष बल देते हुए कलेक्टर भार्गव ने कहा कि निराकरण के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिस भी अधिकारी की गलती होगी वह दण्ड का सहभागी होगा। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की भी जानकारी प्राप्त की। उपरोक्त बैठक में खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, स्वास्थ्य, जल संसाधन, खनिज, सहकारिता, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, आबकारी विभाग, ऊर्जा, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, कृषि, सामाजिक न्याय, उद्यानिकी, मार्कफेड, उच्च शिक्षा, आयुष विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यक्र्रमों, लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की जानकारियां प्रस्तुत की गई।

               नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिलां पंचायत सीईओ आईएएस डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर  वृदांवन सिंह, सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।