mantrashakti banner

Vidisha भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

आगामी 3 मई को होने वाले परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह के संबंध में रविवार को दुर्गामंदिर दुर्गानगर में बैठक रखी गई जिसमें समारोह से संबंधित कई विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

2-2 लोगों के मोहल्लावार समूह बनाएं जायेंगे जो समाज के लोगों समारोह के संबंध में क्षेत्रवार जानकारी देंगे उन्हें पीले चावल भेंटकर आमंत्रित करेंगे। जहां तक संभव हो समारोह में धोती कुर्ता में ही आना है, यदि धोती न हो तो कुर्ते के साथ पजामामें आ सकते हैं। सभी निर्णायों को कार्यान्वित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें समय समय पर जानकारी एवं सुझाव दिए जा सकें। आगामी बैठक 24 अप्रैल को शाम 4:00 बजे से अहमदपुर चौराहे पर करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से युवा ब्राह्मण विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश ब्राह्मण विकास परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित मानवेंद्र शर्मा, सनातन उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, अजय कटारे, विवेक शर्मा, विकास एलिया, मनोज शर्मा, संजय त्रिवेदी, शिवकुमार तिवारी, जोगी दुबे, राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, सुरेंद्र भार्गव ,आशुतोष व्यास ,अभिषेक शर्मा, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools