न्यायाधीशगणों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पंचजा अभियान के अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन के संरक्षण के लिए जिले में की सराहनीय पहल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगणों ने विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के उद्धेश्यों में सहभागिता करते हुए जिलेवासियों को हरियाली का संदेश दिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार जी पालीवाल सहित विदिशा के अन्य न्यायाधीशगणो ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए 115 पौधो का रोपण किया गया है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालीवालजी ने सबसे पहले पीपल के पौधे को रोपित कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके पश्चात् विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल जी ने शीशम का, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उपेन्द्र प्रताप सिंह जी ने पीपल का पौधा रोपित किया है इसके अलावा अन्य के द्वारा नीम, शीशम, करंज आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए है।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंचजा अभियान के अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन के संरक्षण का विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान की निहित बिन्दुओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी किया जा रहा है। अभियान को स्मरणीय यादगार बनाने के लिए आज स्वंतत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय के अलावा तहसील विधिक सेवा समितियों के द्वारा भी पौधरोपण कार्यक्रम किया गया है। उपरोक्त कार्यो में वन विभाग, एनएचएआई के द्वारा भी सहयोगी भूमिका अदा की गई है।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान समस्त जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चंदन सिंह जी चौहान तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप जी ठाकुर भी मौजूद रहें।