गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
जिले में अब तक 224.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश राम ने बताया कि सोमवार चार जुलाई को जिले में 17 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार चार जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 12 मिमी, बासौदा में 16.2 मिमी, कुरवाई में 44 मिमी, लटेरी में दो मिमी, ग्यारसपुर में 27 मिमी, गुलाबगंज में 10 मिमी, नटेरन में 12 मिमी एवं शमशाबाद में 11 मिमी तथा पठारी तहसील में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।
एक जून से आज दिनांक तक जिले में कुल 224.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 232.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक तहसीलवार दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 151 मिमी, बासौदा 303.3 मिमी, कुरवाई 330.6 मिमी, सिरोंज 192.6 मिमी, लटेरी 182 मिमी, ग्यारसपुर 264 मिमी, गुलाबगंज 253 मिमी तथा नटेरन में 193 मिमी, शमशाबाद में 215 मिमी तथा पठारी तहसील में 165 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।