गांव के विकास से ही देश का विकास-राज्यपाल

विदिशा के जनजातीय ग्राम घाटखेडी पहुंचे राज्यपाल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि देश का सच्चा विकास तभी होगा जब गांवो का विकास होगा, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शिक्षित युवाओं से आव्हान किया कि वे शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ वंचित समुदाय को दिलवाएं। राज्यपाल मंगलवार को विदिशा जिले की सायर ग्राम पंचायत के जनजातीय बहुल गांव घाटखेडी में विभिन्न योजनाओं का लाभ जनजातीय हितग्राहियों को वितरित करने के बाद ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल पटेल ने बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाकर ही समाज और देश को सक्षम बनाया जा सकता हैं। उन्होंने जनजातीय बहुल गांव आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार की आज अनेक कल्याणकारी योजनाएं है। पहले या तो ऐसी योजनाएं नही थी या सीमित थी। उन्होंने आव्हान किया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिना भेदभाव के करें। उन्होंने कहा कि जनजातीय आबादी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाकर मुख्य धारा से जोड़े।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि वे आश्वस्त है कि अब योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाएं है।

राज्यपाल ने शताब्दी की कोरोना जैसी विनाशकारी बीमारी में प्राणवायु की महत्ता बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमेशा से मानव जाति के बेहतर स्वास्थ्य में प्रभावी रहा है और समाज की जिम्मेदारी है कि वे वृक्षारोपण के साथ ही वनो को बचाएं तथा प्रकृति प्रदत्त संसाधनो का संरक्षण करें। इससे पहले राज्यपाल श्री पटेल ने विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने स्कूली बच्चों को गणवेश, पुस्तके आदि भी भेंट की। राज्यपाल ने विदिशा जिले के पर्वतारोही संदीप चौकसे को भी सम्मानित किया।

 कार्यक्रम में राज्यपाल का ग्रामीणो ने परम्परागत ढंग से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ और अंत में राष्ट्रगीत की धुन बजाई गई।

राज्यपाल ग्रामीणो की चौपाल पर पहुंचे और अनौपचारिक संवाद किया

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने घाटखेडी ग्राम में ग्रामीणो से खुलकर संवाद किया। ग्रामीणो द्वारा लगाई गई चौपाल में श्री पटेल ने बिना किसी अनौपचारिकता के हर वर्ग के व्यक्तियों से उनकी कुशलक्षेम तो पूछी ही उनके जीवन के बारे में भी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक से कहा कि ग्राम में नलजल योजना और ग्राम में अंदरूनी रास्तो को और बेहतर करें। राज्यपाल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि गांव में 40 के आस-पास प्रधानमंत्री आवास है। उन्होंने बच्चो से बात की और उनसे स्कूल जाने ओर नियमित पढ़ाई करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कई ग्रामीणों को अपनी तरफ से शाल भेंट किए और बच्चों को फल वितरित किए।

राज्यपाल ने हितग्राही बुद्वराम को गृह प्रवेश कराया

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने घाट खेडी ग्राम के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभांवित होने वाले हितग्राही बुद्वराम के आवास पर पहुंचकर गृह प्रवेश कराया है। राज्यपाल पटेल ने फीता काटकर हितग्राही को गृह प्रवेश कराया।

इसी आवास में हितग्राही के साथ जमीन पर बैठकर सादगी पूर्ण माहौल में भोजन भी ग्रहण किए। राज्यपाल के साथ शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, हितग्राही श्री बुद्वराम, पत्नि श्रीमती रामबाई, पुत्र धरम सिंह, विशाल सिंह ओर पुत्री ज्ञानबाई, अंशा बाई ने भी भोजन ग्रहण किया है।

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने इससे पहले प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में हाइब्रिड आम का पौधा लगाया है। वन विभाग के द्वारा परिसर में आम के अलावा जामुन, अमरूद व बरगद के भी पौधे अतिथियों के द्वारा लगाए गए है। आवास योजना से लाभांवित हितग्राही बुद्वराम एवं उनके परिवारजनों से संवाद कर पौधो की रक्षा करने हेतु अभिप्रेरित किया है।

हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने आज घाट खेडी ग्राम के प्रवास के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न योजनाओं से लाभाविंत होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया है।

राज्यपाल  पटेल ने ग्राम घाटखेडी की श्रीमती पायल को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, श्री दीवान सिंह और श्रीमती मुन्नीबाई को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका,  प्रभुलाल आदिवासी को ट्रायसाइकिल, हमीर सिंह को वैशाखी,  सुखराम आदिवासी को वॉकिग स्टीक, राजकुमारी आदिवासी को व्हीलचेयर, कुमारी वैष्णवी, विकास आदिवासी इन दोनो के लिए गणवेश का तथा दो हितग्राही प्रताप सिंह और अर्जुन के लिए पौध संरक्षण यंत्र प्रदाय किया है। ग्राम सायर की गौराबाई मेहर को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन का स्वीकृति पत्र, सौदान बाई को श्रवण यंत्र, लक्ष्मी स्वसहायता समूह को एक लाख रूपए की ऋण स्वीकृति का पत्र समूह की अध्यक्ष श्रीमती मीणाबाई को तथा राम स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा मीणा को भी एक लाख रूपए ऋण स्वीकृति पत्र प्रदाय किया है। ग्राम सायर की प्रियंका को श्रवण यंत्र प्रदाय किया है।

कार्यक्रम स्थल पर शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन मंचासीन रहें। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, वन संरक्षक राजवीर सिंह भी मौजूद रहें। आगंतुको के प्रति आभार प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन, हितग्राही, मीडियाबंधुओं के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।