Vidisha शासकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुई टैलेंट सर्च परीक्षा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059

शुक्रवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 340 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय नवीन महाविद्यालय, अशासकीय जैन महाविद्यालय, अशासकीय वातसल्य महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

                टैलेंट सर्च परीक्षा का उद्देश्य सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षा के द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त 50 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जिन्हें रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में 5 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मल्टीमीडिया ट्रेनिंग शिविर पर आधारित होगा। जिसमें विदिशा जिले के 50 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं में बहुत रुझान देखा गया और बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने टैलेंट सर्च परीक्षा में अपनी सहभागिता की।

                शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें टैलेंट सर्च एग्जाम में सम्मिलित होने के फायदे बताए। उपरोक्त आयोजन रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष प्रबल रॉय, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति शुक्ला, रीजनल कॉलेज प्रोफेसर डॉक्टर चित्रा सिंह, श्रीमती नीता पांडे, नीता दीक्षित के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।