गंभीर बीमारियों तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने अभियान, घर घर जाकर दस्तक दे रहे स्वास्थ्य कर्मी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर दस्तक देकर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह के  संबंधितो को विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए है। उन्होंने कहा कि सही समय शिशु को स्तनपान कराने से गंभीर कुपोषण से शिशु बचे रहते है और पूर्ण स्वस्थ रहने से अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

सिरोंज ब्लॉक के इमलानी में आशा पर्यवेक्षक श्रीमति किरण भार्गव, एएनएम श्रीमति हेमलता सूर्यवंशी व आशा कार्यकर्ता श्रीमति नर्मदी बाई अहिरवार ने घर घर संपर्क किया व सभी को समझाइश दी।

आशा पर्यवेक्षक श्रीमति किरण भार्गव ने बताया कि दस्तक के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शीघ्र स्तनपान, छह माह तक केवल स्तनपान, स्तनपान के फायदे, स्तनपान कराने के सही तरीके के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

Some Useful Tools tools