गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण में आशातीत उपलब्धि हासिल नही करने पर चार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह के आवेदनों का निराकरण करने से निर्धारित पैरामीटर के अनुसार अंको की प्राप्ति होगी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने सी और डी श्रेणी में शामिल विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इन विभागो के अधिकारियों से कहा कि वे सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को स्वंय गंभीरता से लें और ऐसा ही संकेत निचले स्तर पर दें। सीएम हेल्पलाइन की रैकिंग निर्धारण के पैरामीटर से भी इस दौरान अवगत कराया गया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक नरेन्द्र अवस्थी तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह ठाकुर का वेतन रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं इसके अलावा इन अधिकारियों के साथ-साथ सिरोंज एवं लटेरी तहसीलदार को शोकॉज नोटिस भी जारी किए गए है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग में लंबित आवेदनों के निराकरण पर विशेष बल देते हुए उन्होंने जिला चिकित्सालय में पृथक से प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश दिए है। उक्त प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न स्तरों पर लंबित आवेदनों के निराकरण की पहल की जाएगी।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा आहूत लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा निराकरण हेतु की गई पहल से अवगत कराया गया है उनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, श्रम विभाग, के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।
जानकारियों से अधिकारी अपडेट रहें-कलेक्टर
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियों से अपडेट रहने की चेतावनी दी हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिलाधिकारी को विभागीय कार्यक्रम के लक्ष्य और उपलब्धियों की जानकारियां टिप्स पर होना चाहिए। इसी प्रकार विभिन्न स्तर के लंबित आवेदनों पर निराकरण हेतु क्या पहल की गई है से भी भलीभांति अवगत रहें। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान चेहरे पर आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलकना चाहिए और जानकारियों की प्रस्तुति के दौरान पेजो को कदापि ना पलटें।