Vidisha लंबित आवेदनों की समीक्षा, पेयजल, खाद्य, फसल बीमा, सीएम हेल्पलाइन व पौधरोपण पर दिया जोर

लंबित आवेदनों की हुईं समीक्षा, खाद्य का अग्रिम भण्डारण, पेयजल की आपूर्ति,पीएम फसल बीमा के कार्यों की समीक्षा, खण्ड स्तरीय कार्यों की समीक्षा वीसी से, पौधरोपण अभियान के लिए दिया लक्ष्य, सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की मॉनिटरिंग हेतु प्रपत्र 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

 

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर हुई कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की अद्यतन जानकारी प्राप्ती के लिए जिला स्तर पर प्रथक से पत्रक तैयार कराकर उसमें हर रोज जानकारी अंकित कर अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में सीएम हेल्पलाइन के निराकरणों की जानकारियां प्राप्ती के लिए किये गए नवाचार के तहत जो नया फार्मेट निर्धारित किया गया है। उसमें प्रपत्र (क) में चालू माह (फरवरी) के आवेदनों पर निराकरण की अद्यतन स्थिति जिसमें कुल प्राप्त शिकायतें, आज दिनांक तक कुल संतुष्टि से बंद शिकायतें, वर्तमान में फरवरी माह में कुल कितनी शिकायतें लंबित हैं। प्रपत्र (ख) में ओवर ऑल कुल प्राप्त शिकायतें संतुष्टि से बंद का वेटेज, नोट अटेंडेंट का वेटेज, निम्न गुणवत्ता से बंद का वेटेज, 100 दिवस में लंबित से कमी का वेटेज, कुल लंबित में कमी का वेटेज, कुल वेटेज, ग्रेड एवं रैंक इत्यादि जानकारियां उपरोक्त प्रपत्र में हर रोज दर्ज कर प्रेषित करनी होगी।

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि 15 विभाग जो डी-ग्रेड की श्रेणी में शामिल हैं। उन्हें इस माह निराकरण के लिए विशेष पहल करनी होगी। ताकि जिले की पूर्व स्थिति में सुधार हो। उन्होंने 45 प्रतिशत से कम संतुष्टिपूर्ण वेटेज कम होने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण मामलों में आशातीत रूचि प्रदर्शित नहीं की जा रही है।

खाद्य का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित करें

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में आगामी फसलों के लिए डीएपी और यूरिया के भण्डारण की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए जिले में एक हजार मैट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता का आंकलन किया गया हैं। जबकि जिले में 1300 मैट्रिक टन यूरिया भण्डारित है। उन्होंने यूरिया की एडवांस लिफ्टिंग के लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित करने और आगामी रैक को बासौदा में खाली कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि कुरवाई, बासौदा क्षेत्र की समितियों में भी यूरिया का अग्रिम भण्डारण कराया जा सुनिश्चित किया जा सके।

 

पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए

ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में दिए हैं।

कलेक्टर श्री भार्गव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि हैण्डपम्पों के मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार का बिलम्व ना हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि बंद हैण्डपम्पों की सूचनाएं अबिलम्व प्राप्त हो सकें। सूचना प्राप्ति दिवस ही हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य पूरा कराया जाए। इसके लिए आवश्यक सामग्री की भी पूर्व में ही भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री भार्गव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल भण्डारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छोटे-बड़े वाहन में पेयजल हेतु जल संरक्षित किया जाता है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी को ध्यानगत रखते हुए संरक्षित जल का उपयोग सिर्फ पेयजल के लिए ही किया जाए।

कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रीष्मकाल के दौरान पशुओं के पेयजल हेतु हैण्डपम्पों के समीप लीट पिच संरचनाओं का निर्माण अधिक से अधिक कराया जाए ताकि ग्रीष्मकाल में पशुओं को भी सुगमता से पेयजल प्राप्त हो सके। उन्होंने इन कार्यों में बिलम्वता न करने की सख्त हिदायत संबंधितों को दी है।

पीएम फसल बीमा के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के भुगतान कार्यों की भी समीक्षा की है। उन्होंने बीमा धारक कृषकों के बैंक खातों अथवा आईएफएससी कोड में त्रुटियों के कारण बिलम्व होने अथवा राशि बीमा कंपनी को वापस होने पर गहन असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने लीड बैंक ऑफिसर चंद्रशेखर, कॉपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाशसिंह तथा कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए हैं कि टीम वर्क की भावना से कार्यों का संपादन करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जब बैंकों द्वारा कृषकों से बीमा प्रीमियम की किस्त ली जाती है तभी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि फसल क्षति होने पर बीमा राशि प्राप्ती में बैंक खाता, आईएफएससी कोड जैसी त्रुटि समस्या लंबित ना रहें।

खण्ड स्तरीय कार्यों की समीक्षा वीसी से, पौधरोपण अभियान को सफल बनाने दिया जोर, लक्ष्य भी किया निर्धारित

खण्ड स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, बीईओ, बीएमओ, सीजीपीओ उपस्थित रहे हैं।

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने एक मार्च से शुरू होने वाले पौधरोपण महाअभियान के कार्यो में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने, पौधों की प्राप्ति कैसे करें कि जानकारी दी है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों का निराकरण अब प्रत्येक माह की पंद्रह तारीख तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। ताकि प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग सूची में जिले की पूर्व स्थिति में सुधार परिलीक्षित हो।

जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में 75 हजार आवासों का निर्माण कराया जाना है। जिसमें से अब तक 68 हजार आवास बनकर पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित जनपदों के सीईओ को दिए हैं।जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारियों को वीसी के दौरान रिपोर्टिंग पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण करने तक ही सीमित न रहें बल्कि किए गये कार्यों की अद्यतन जानकारी बेव पोर्टलों पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। प्रदेश स्तरीय समीक्षा विभिन्न पोर्टलों पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर ही की जाती है।

वन संरक्षक राजवीरसिंह ने प्रदेशव्यापी पौधरोपण महाअभियान जो एक से पांच मार्च तक संचालित होगा। इस अवधि में पौधों की त्वरित प्राप्ति हो सके इसके लिए जिले की विभिन्न वन नर्सरियों में पौधों का भण्डारण कराया गया है। पौधे के क्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों इसके लिए नर्सरियों के प्रभारी के मोबाईल नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य ऊंचाई का प्रत्येक पौधा बारह रूपये में जबकि तीन फीट तक के पौधे 25 रूपये में इसके अलावा तीन फीट से अधिक ऊंचे पौधे 35 रूपये में क्रय किये जा सकेंगे। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में भी पौधों का भण्डारण कराया गया है इन नर्सरियों से इच्छुक व्यक्ति रोपण हेतु पौधे क्रय कर सकते हैं।

अपर कलेक्टर वृन्दावनसिंह ने पौधरोपण महाअभियान हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के लिए पांच-पांच हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं उन्होंने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, वन परिक्षेत्र अधिकारियों को राजस्व वन भूमि के विवादों का समाधान दस्तावेजों के आधार पर शीघ्र-अतिशीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त एसडीएम से कहा कि क्षेत्रों का भ्रमण कर अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित कार्यों की भी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में वीडियो कॉन्फे्रंसिग के दौरान डिप्टी कलेक्टर द्वय सुश्री अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा उप वन मंडल अधिकारी राजीव श्रीवास्तव के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।