गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने वर्तमान परिदृश्य में मातृशक्ति की भूमिका विषय पर विचार प्रस्तुत किए।
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
विदिशा स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति विदिशा द्वारा प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डॉ वनीता वाजपेई, डॉ दीप्ति शुक्ला , डॉक्टर पूनम रघुवंशी , एसपी मोनिका शुक्ला एवं मुख्य वक्ता के रूप में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की परिषद सदस्य डॉ पिंकेश लता रघुवंशी उपस्थित रही। गोष्ठी की अध्यक्षता कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने की।
गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने वर्तमान परिदृश्य में मातृशक्ति की भूमिका विषय पर विचार प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने कहा कि यदि महिलाएं जागरूक हो जाए तो अपराधों के नियंत्रण में आसानी हो जाएगी । नगर कार्यवाहिका रश्मि ताम्रकार ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति वर्ष 1936 से नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है आज विश्व के 30 देशों में समिति का कार्य विस्तार है। मुख्य वक्ता पिंकेश लता रघुवंशी ने राष्ट्र सेविका समिति का परिचय देते हुए यह आह्वान किया कि वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं को अपनी संस्कृति व संस्कार से जुड़े रहकर आगे आकर अपनी अपनी महती भूमिका को निभाना होगा। सिर्फ एक बेटी बहन या मां के रूप में ही नहीं हम देश व समाज के लिए क्या योगदान दे सकते हैं यह भी जरूरी है। डॉक्टर मंजू जैन ने कहा कि महिलाएं ना सिर्फ पढ़ाई के लिए बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी जहां आवश्यकता लगे महिलाओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नेहा पाराशर ने व आभार प्रदर्शन सुमन सोनी ने किया गया।