DM की अध्यक्षता में जनसुनवाई आज, ADM ने जांची व्यवस्थाएं

विदिशा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी जनसुनवाई, जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिये निर्देश, सभी विकासखंडों में आयोजित के आदेश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

 जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार 21 सितम्बर से पुनः शुरू हो रही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पूर्वानुसार जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।

                अपर कलेक्टर  वृदांवन सिंह ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में पीएम किसान, सीएम किसान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु पृथक से अधीक्षक भू-अभिलेख  राजेशराम की ड्यूटी लगाई गई है उनकी मदद के लिए जूनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर  गगन वर्मा मौजूद रहेंगे। प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में किसानो से संबंधित खासकर पीएम किसान, सीएम किसान के आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया जाएगा।

जनसुनवाई कार्यक्रम हेतु कार्यो का आवंटन आदेश जारी

                कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम अवधि के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए है।

                अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रति मंगलवार की प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई कक्ष का प्रभारी विदिशा एसडीएम  गोपाल सिंह वर्मा को सौंपा गया है जबकि पंजीयन व्यवस्था, आवेदको के बैठने की व्यवस्था का दायित्व जिला खनिज अधिकारी  मेहताब सिंह रावत को, प्रति मंगलवार प्रातः साढे दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का कम्प्यूटरीकरण कार्य हेतु कम्प्यूटर आपरेटर  सैयद ताहिर, महेन्द्र राजपूत, अभिषेक जैन के द्वारा संपादित किया जाएगा।

                अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का दायित्व जिन अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपा गया है उनमें एपीसी  अग्निवेश आर्य, मण्डल संयोजक  विनोद भौंसले, कनिष्ठ सहायक नापतौल  शैलेन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक  बीएस पैठारी, सहायक ग्रेड -दो  माधौ प्रसाद पाठक, सहायक ग्रेड तीन सुनील श्रीवास्तव के अलावा आवेदको की सुनवाई में सहयोग हेतु भृत्य सर्व रमेश सिलावट,  लखन राजपूत, शाकिर अली और कांता प्रसाद मौजूद रहेंगे।

जनसुनवाई कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को नामांकित करें

                कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधो की पूर्ति हेतु विभिन्न विभागो के अधिकारियों को नामांकित करने का आदेश जारी किया है ताकि नामांकित अधिकारी जनसुनवाई अवधि में मौजूद रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

                अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर चिकित्सा अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है ताकि कभी -कभी जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कई आवेदक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतो के साथ-साथ बीमारी, इलाज हेतु आवेदन प्रस्तुत करते है वहीं इलाजरत मरीज के लिए ड्रिप के साथ प्लास्टर लगे हुए मरीज स्ट्रेचर पर आ जाते है ऐसे मरीजो को तत्कालिक इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों को नामांकित करते हुए एम्बुलेंस के साथ जनसुनवाई स्थल पर सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें।

                जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी को भी नामांकित करने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमेंं उल्लेख है कि आवेदक कई बार उत्तेजित होकर कई बार शांति भंग करते है, आत्महत्या की कोशिश करते है। इस प्रकार की स्थिति जनसुनवाई के सभागार कक्ष में निर्मित ना हो इस हेतु सभाकक्ष में एक उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक की ड्यूटी हेतु नामांकित करें। इसी प्रकार दो होमागार्ड जवानो की तैनाती सुनिश्चित कराने हेतु डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट को निर्देश जारी किए गए है।