गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
पौधरोपण महाअभियान के तहत उत्कृष्ट कार्यों का संपादन कर वायुदूत अंकुर पोर्टल पर नियत निर्धारित समय अंतराल अवधि में फोटो व जानकारियां अपलोड करने वालों में से विदिशा जिले के 22 वृक्ष वीर, वृक्ष वीरांगना का चिन्हांकन अंकुर-सांस नई-आस नई प्राणवायु अवाॅर्ड के लिए चयनित हुए हैं।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर वृन्दावनसिंह ने आज संयुक्त रूप से जिले के 22 पौधरोपण कार्यों में उत्कृष्ट शिखर हासिल करने वाले 22 वृक्ष वीर, वीरांगना को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रेषित प्रमाणपत्र प्रदाय कर सम्मानित किया हैं।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर सहित अन्य के द्वारा जिन वृक्ष, वीर वीरांगना को प्राणवायु अवाॅर्ड के प्रमाणपत्र प्रदाय किए गए हैं उनमें सर्वाधिक 300 पौधे रोपित कर उनकी जानकारियां पोर्टल पर मय फोटोग्राफ सहित नियत समय अवधि में अंकित करने वाले ग्राम खामखेड़ा में श्री रामबलसिंह कुर्मी के अलावा ग्राम सौंठिया के देवेन्द्र मालवीय, डंगरवाड़ा के बद्री प्रसाद, बड़ागांव की ऋतु सेन, गुलाबगंज की श्रीमती कलाबति धुर्वे, कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती रेखा श्रीवास्तव के अलावा श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रवीणा, श्रीमती ममता कुर्मी, विद्या बंजारे, गंजबासौदा के देवेन्द्र मालवीय, अरविन्द्र दोहरे को प्रमाणपत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर एनजीसी नोडल अधिकारी डाॅ दीप्ति शुक्ला समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।