जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजन के परिपेक्ष में अंतर विभागीय समन्वय की बैठक संपन्न
जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 18 एवं 19 को
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
मरीजों का समय पर इलाज हो यही नैतिक जवाबदेही है, स्वास्थ्य विभाग की इस कार्य में अन्य विभागों का अपना सहयोग प्राप्त कर स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में जिले को अग्रणी कर सकते हैं। उक्त आशय के विचार आज अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजन के परिपेक्ष में आयोजित बैठक में व्यक्त किए हैं।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य गतिविधियों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो को ध्यान रखते हुए अंतर विभागीय समन्वय कि जहां आवश्यकता है उसे पूरा कराया जाना चाहिए उन्होंने जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजन के पहले व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं निकाय तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से कहा है कि आयोजन की तिथियों का हर स्तर पर प्रचार प्रसार हो साथी जिन चिकित्सकों विशेषज्ञों की उपलब्धता स्वास्थ्य मेला में की जा रही है। उसकी भी जानकारी हर विभिन्न स्तरों पर प्रचारित करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने जिले के दिव्यांग जनों को भी इस जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉक्टर पीके मिश्रा को स्वास्थ्य मेला परिसर में पृथक से काउंटर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं ,साथ ही इस काउंटर पर दिव्यांग जनों को वितरित किए जाने वाले उपकरण संधारित कर आवश्यकता के अनुसार आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित दिव्यांग जनों को वितरित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने बैठक के शुरू में बतलाया की जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 18 एवं 19 मई को आयोजित किया जाएगा। आयोजन के तहत तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस से पहले 18 से 28 अप्रैल तक खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा चुका है। उन्हें बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले की सेवाएं लेनी है तो वह भी इस मेले में सम्मिलित होकर प्राप्त कर सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ अखंड प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य महिला आयोजन के लिए निर्धारित रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बिंदुवार जानकारी दी उक्त बैठक में सिविल सर्जन अधीक्षक डॉ संजय खरे, बीएमओ डॉ प्रमोद दीवान सहित समस्त बीएमओ के अलावा अन्य चिकित्सक गण व अन्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।