विदिशा-लटेरी-सिरोंज विकासखण्ड में वैक्सीनेशन सोमवार को

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ सोमबार को सुवह 9 बजे से विदिशा-सिरोंज व लटेरी विकासखण्ड में कोविशिल्ड के पहले व द्वितीय खुराक का टीका लगाया जाएगा। जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीयन से टीकाकरण होगा जबकि सिरोंज-लटेरी-शमशाबाद सहित ग्रामीण केंद्रों पर स्पॉट पंजीयन से टीके लगाए जाएंगे। यदि ऑनलाइन पंजीयन के बाद टीके शेष रहेंगे तो शाम 4 बजे से स्पॉट पंजीयन के बाद विदिशा में भी टीकाकरण किया जा सकेगा।

बासौदा-नटेरन-कुरबाई-ग्यारसपुर में 22 को

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में न मिलने के कारण उपलव्धता के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। 22 जुलाई को सुवह 9 बजे से गंजबासौदा-नटेरन-कुरबाई व ग्यारसपुर विकासखण्ड में कोविशिल्ड के टीके स्पॉट पंजीयन से लगाए जाएंगे। अभी 16 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है आगे आने पर और टीकाकरण किया जाएगा। कॉवेक्सीन लंबे समय से नही मिली है जिसके कारण उसके पहले खुराक के टीके नही लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान इस महीने धीमा हो गया हैं।