7 अगस्त को एक साथ मिलेगा बैग सहित राशन, अन्न उत्सव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, समीक्षा बैठक

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम सात अगस्त को प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानो पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। ततसंबंधी कार्यक्रम विदिशा जिले की 546 उचित मूल्य दुकानो पर आयोजन की रूपरेखा को मूर्तरूप देने के उद्धेश्य से  कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही का क्रियान्वयन समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए है।

 

कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रति दुकान 100 हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। विदिशा जिले में हितग्राहियों को एक दिन पूर्व पीले चावल देकर आमंत्रित करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। आयोजन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर डॉ जैन ने प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को राशन थैलो मेंं रखकर वितरित करने की कार्यवाही की जाए।
प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिये नोडल अधिकारी कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा नियुक्त किए गए है। जो कार्यक्रम की तैयारी एवं आयोजन की व्यवस्था देखेंगे। नोडल अधिकारी उन्हें आवंटित दुकान पर सभी तैयारियों की रिपोर्ट जिले में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देंगे। प्रत्येक दुकान के लिए सामाजिक टीम भी होगी, जिसमें सतर्कता समिति, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव एवं स्थानीय प्रबुद्धजन शामिल रहेंगे।

बैग सहित राशन सामग्री का वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सभी पात्र परिवारों को बैग सहित राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्रति दुकान 100 हितग्राहियों को कार्यक्रम के दिन बैग में राशन सामग्री दी जाएगी। इसी दिन प्रातः 9 बजे ग्राम में प्रभातफेरी निकालकर हितग्राहियों को कार्यकम स्थल पर आमंत्रित किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान से संबद्ध अन्य ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम में आये हितग्राहियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। गौरतलब हो कि जिले की समस्त 546 उचित मूल्य दुकानो की साफ सफाई, पुताई संबंधी कार्य पूर्ण कराया गया है।
कंट्रोल रूम
विदिशा जिले में अन्नोत्सव आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो इसके लिए कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम गठित करने का आदेश जारी किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट में संचालित खाद्य विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-232954 है। कंट्रोल रूम में त्वरित जानकारी प्राप्ति के उद्वेश्य से अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर जिन हितग्राहियों द्वारा थैलो में खाद्यान्न प्राप्त किया गया है उनकी जानकार संकलित कर कंट्रोल रूम को अविलम्ब उपलब्ध कराएंगे। नोडल अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम से संबंधित सेल्फी, फोटोग्राफ सहायक ग्रेड तीन श्री जितेन्द्र शर्मा को मोबाइल नम्बर 9399476085 पर प्रेषित करेंगे।

गंजबासौदा एसडीएम ने भी दिए दिशानिर्देश

गंजबासौदा एसडीएम रोशन राय ने भी पटवारी सभाकक्ष में वैठक आयोजित कर उचित मूल्य दुकान संचालकों को अवश्य दिशानिर्देश दिए। अन्य तैयारियां भी करबाई जा रही हैं। ताकि निर्देशानुसार अन्न उत्सव का कार्यक्रम हो सके।