mantrashakti banner

Vidisha मुन्नाभैया जैन चौथी बार विदिशा व्यापार महासंघ अध्यक्ष निर्वाचित, नवल शास्त्री महामंत्री बनाए गए

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

वरिष्ठ पत्रकार व व्यवसायी मुन्नाभैया जैन लगातार चौथी बार विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उन्होंने विदिशा व्यापार महासंघ चुनाव में अपने प्रतिद्वन्दी  राधेश्याम माहेश्वरी को 45 वोट से हराकर जीत हासिल की है। जानकारी के अनुसार जहां मुन्नााभैया को 106 वोट प्राप्त हुए वहीं राधेश्याम माहेश्वरी को 61 ही वोट मिल सके। जिससे चौथी बार भी अध्यक्ष चुने गए।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष मोदी, महामंत्री नवल शास्त्री , कोषाध्यक्ष विश्वनाथ अग्रवाल , संयुक्त मंत्री मनीष अरोरा , वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन (गट्टू ) निर्वाचित हुए हैं । जिसमें उपाध्यक्ष के लिए नीरज चौरसिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कुल 176 मतदाताओं में से 175 ने मतदान किया। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हार माला पहनाकर सम्मान किया गया। 

 

Some Useful Tools tools