Vidisha प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य पर किया पुरुस्कृत

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम भेजे गए संदेश का अभिकल वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सारंग ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे सवार होकर परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रभारी कलेक्टर डॉ योगेश भरसट, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला भी मौजूद थी। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट परेड करने में चयनितों के अलावा निर्णयक द्वारा चयनित प्रथम तीन विभागों के झांकियों को सम्मानित किया है।

 

जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वंतत्रता दिवस समारोह स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, श्रीमती लता बानखेडे, जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ राकेश जादौन, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन, मनोज कटारे, सहित अन्य अतिथिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

शहीदो को श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए गए शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने श्रद्धांजलि पुष्पचक्र अर्पित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ राकेश जादौन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन अलावा प्रभारी कलेक्टर डॉ योगेश भरसट, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला मौजूद रही।

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने माल्यार्पण किया।