Vidisha मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा जिले के सौ बुजुर्गों को कराएंगे मोक्षदायिनी काशी के दर्शन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन सात तक आमंत्रित,काशी तीर्थ दर्शन हेतु चयनित तीर्थ यात्री 18 को स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे, बुजुर्गों को मिलेगा लाभ, आयकर दाता नहीं होंगे पात्र, 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्राएं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शुरू करबाई जा रही हैं जिसके तहत विदिशा जिले के यात्रियों को भी काशी तीर्थ दर्शन योजना का लाभ दिया जाएगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि काशी के लिए स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल को रवाना होगी। विदिशा जिले से सौ तीर्थ यात्रियों का चयन काशी तीर्थ दर्शन हेतु किया जाना है। इन तीर्थयात्रियों के साथ दो अनुरक्षक भी साथ जाएंगे। काशी तीर्थदर्शन यात्रा के लिए इच्छुक पत्रताधारी व्यक्तियों से आवेदन सात अप्रैल तक उल्लेखित स्थलों पर जमा कर सकते है। 

नगरपालिका व जनपद में जमा होंगे आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पात्रताधारी व्यक्ति अपने आवेदन अंतिम तिथि तक उल्लेखित स्थलों पर जमा कर सकेंगे। जारी निर्देशो के अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र के आवेदकगण नगरपालिका कार्यालय में तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा कर सकेंगे।

यह रहेगी पात्रता

अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति हैं (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है। तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या दो युग्म स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सुलभ होगी।

कम्प्यूटर रेण्डमाईजेशन प्रणाली से चयन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन येजना के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो हितग्राहियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाईजेशन प्रणाली के माध्यम से जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। जिले को प्राप्त लक्ष्य से दस प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की पृथक से सूची तैयार की जाएगी। ताकि किसी कारण से कतिपय यात्री यात्रा में जाने में असमर्थ रहते है तो ऐसी स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अनुक्रम अनुसार तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा पर भेजा जा सकें।

आईआरसीटीसी की रहेगी व्यवस्था

विदिशा जनसम्पर्क अधिकारी बीड़ी अहवाल ने बताया कि चयनित आवेदकों की सूची आईआरसीटीसी को कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। इसके पश्चात् चयनित तीर्थयात्रियों के योजना का क्रियान्वयन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। ट्रेन जिस स्थान से प्रारंभ होगी उसी स्थान पर वापस आकर रूकेगी। तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से लेकर यात्रियों को वापिस उसी स्टेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी।

निःशुल्क रहेगी व्यवस्था

तीर्थ दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय के साथ-साथ यात्रियों के रूकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थान तक बसों द्वारा ले जाने, वापिस ट्रेन में लाने एवं गाईड की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी।

ट्रेन जिन-जिन स्थानों से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहां तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा। उसके पश्चात् यात्रा हेतु कोई शुल्क देय नहीं होगा। परन्तु यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधाओं का लाभ प्रापत करता है, उसका व्यय यात्री स्वयं वहन करेगा।

यह दस्ताबेज जरूरी

यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, के अलावा दैनिक दिनचर्या की वस्तुएं और तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखें।