सर्वाधिक ग्यारसपुर में जबकि सबसे कम विदिशा में हुई बारिश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

विदिशा जिले में बुधवार 18 अगस्त को सुवह 8 बजे तक 28.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि अब तक 884.3 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है जिले की औसत वर्षा 1075.50 मिमी है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी बीडी अहरवाल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विदिशा तहसील में छह मिमी, बासौदा में 25.6 मिमी, कुरवाई में 7.2 मिमी, सिरोंज में 17 मिमी, लटेरी में 29 मिमी, ग्यारसपुर में 67 मिमी, ग्यारसपुर में 27 मिमी, नटेरन में दस मिमी, शमशाबाद में 36 मिमी तथा पठारी तहसील में 60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Some Useful Tools tools