महाअभियान में जिले में लगाए जाएंगे एक लाख से अधिक टीके

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का महा अभियान विदिशा जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत जिले में एक लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य जिला स्तर पर निर्धारित किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान टीकाकरण के महा अभियान की निहित बिन्दुओं के क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की बिन्दुवार समीक्षा की है। उन्होंने टीकाकरण कार्य तक ही सीमित नही रहने से सचेत करते हुए ऑन लाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अति अनिवार्य है ततसंबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन उनके द्वारा दिया गया है।

अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने टीकाकरण के महाअभियान के लिए रिजर्व दल गठित करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे टीकाकरण केन्द्र जहां दो शिफ्टो में इन्ट्री कराने की आवश्यकता परलिक्षित होती है तो यह कार्य रिजर्व दल के माध्यम से संपादित किया जा सकेगा।

प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम दस हजार का टारगेट पहले दिन के लिए रखा गया है। विदिशा एवं बासौदा विकासखण्डो में उक्त लक्ष्य में वृद्वि की गई है। प्रत्येक घंटे की ऑन लाइन रिपोर्टिंग और आफ लाइन रिपोर्टिंग दोनो स्तर की जानकारियां सुगमता से उपलब्ध हो इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक-एक कंट्रोल रूम का गठन कर उसे प्रभावी क्रियाशील बनाएं।

Some Useful Tools tools