गणपति बप्पा के जयकारों के साथ हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

कोरोना गाइडलाइंस के चलते इस बार भी नहीं निकला चल समारोह, पैदल, बाइक, ओटो, कार, ट्रैक्टर ट्रालियों में विराजित कर वेतबा के घाटों पर किया गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा.बासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ रविवार अनंत चतुर्दशी को विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बेतवा घाटों पर किया गया। कोरोना गाइडलाइंस के चलते इस बार चल समारोह निकालने की मनाही होने से झांकियों का चल समारोह नहीं निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। फिर भी विसर्जन के दौरान अत्याधिक भीड़ के चलते जाम के हालात निर्मित हुए।

जिलेभर सेकड़ो स्थानों पर झांकिया सजाई थी जिधर पूजन अर्चन हवन यज्ञ के बाद गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। देर रात तक चलता रहा। घरो में स्थापित प्रतिमाएं भी पैदल, बाइक, ओटो, कार, ट्रैक्टर ट्रालियों में विराजित कर वेतबा के घाटों पर विसर्जित की गई। अनंत चतुर्दशी पर अनंत भगवान की पूजन कर अनंत भगवान का रक्षा कवच बाँधा गया। उत्साह के माहौल में विसर्जन का क्रम जारी रहा।