अभ्यास बर्ग में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त की कार्यकारिणी की घोषणा हुई,
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
विदिशा में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण एवं प्रान्त की आंतरिक सुरक्षा की चुनोतियो के समाधान की दृष्टि से 3 दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया। जिसमें प्रान्त के प्रत्येक जिले से लगभग 150 प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। अभ्यास वर्ग में लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्या के निदान हेतु म.प्र. सरकार द्वारा पारित “धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020” का स्वागत किया गया। और विश्वास दिलाया गया कि लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी समस्याओं से सनातनी बहन बेटियों को बचाने हेतु हिन्दू जागरण मंच प्रतिबद्ध है जिसका बखूबी पालन किया जा रहा है।
प्रान्त अध्यक्ष राजीव दंडोतिया ने कहा लैंड जिहाद की समस्या प्रान्त में बढ़ती जा रही है, सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है हिन्दू जागरण मंच ने इसवर्षो सेकड़ो कब्जे हटवाए तथा लव ज़िहाद की शिकार होने से सेकड़ो सनातनी बहन बेटियों को बचाया।
इस अवसर पर बलिदानी माटी को नमन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आजादी के 75 वर्ष होने पर प्रत्येक जिले से ऐसे महापुरुषों को नमन करके फलक पर लाएंगे जिन्हें समाज विस्मृत कर चुका है । प्रान्त महामंत्री बालेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया की वर्ग में संगठनात्मक विषयो पर चर्चा हुई तथा आगामी वर्ष की योजना और संगठन विस्तार हेतु अनेक कार्यक्रमो की योजना भी बनाई गई।
इस अवसर पर प्रान्त की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमे प्रान्त अध्यक्ष राजीव दंडोतिया (मुरैना) प्रान्त महामंत्री बालेन्द्र सिंह कुशवाह (भोपाल ) को बनाया गया।
विदिशा विभाग के अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी जी को प्रांत सह बेटी बचाओ प्रमुख का नवीन दायित्व दिया गया। नवीन दायित्व में दौलत सिंह कुशवाह को प्रांत स्वावलंबन प्रमुख एवं सुश्री सविता कुशवाहा बहन जी को प्रांत सह वीरांगना वाहिनी प्रमुख एवं ध्रुव चतुर्वेदी प्रांत युवा वाहिनी सह प्रमुख एवं रामसेवक विश्वकर्मा को प्रांत मंत्री एवं धर्मेंद्र मिश्रा को प्रांत बेटी बचाओ टोली सदस्य, विदिशा विभाग संयोजक मनोज सोलंकी, विभाग सह संयोजक मुकेश राजपूत, आनंद बघेल एवं विदिशा जिला अध्यक्ष संजू प्रजापति एवं जिला महामंत्री शैलेश एवं गंज बासौदा जिला अध्यक्ष अमान सिंह राजपूत एवं जिला महामंत्री कन्हैया विश्वकर्मा एवं रायसेन जिला महामंत्री बृजेश प्रजापति जी को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गई है।
यह जानकारी मध्य भारत प्रांत सह वेटी बचाओ प्रमुख श्रीकृष्ण तिवारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।