आंगनबाड़ी बहुआयामी मानवीय सेवा केन्द्र,
अनुवांशिक रोगो की रोकथाम, जांच व पहचान के केन्द्र
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
राज्यपाल मंगुभाई जी पटेल ने आंगनबाडी केन्द्रों को बहुआयामी मानवीय सेवा केन्द्र बताया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से जो सेवाएं दी जा रही है उससे देश का नव भविष्य निर्मित होता है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शुक्रवार की दोपहर विदिशा पहुंचे और यहां आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए है।
राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्र के भविष्य की नींव बनाने वाले समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका सहयोग जरूरी है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल श्री पटेल ने अनुवांशिक रोगो की रोकथाम के क्षेत्र में आंगनबाडी केन्द्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सिकनसेल से पीड़ित बच्चे आते है तो उनके मॉ-बाप का भी परीक्षण अवश्य कराया जाए। यह बीमारी अनुवांशिक होती है जिसमें हाथ पैर दुबले हो जाते है शेष हिस्से मोटे हो जाते है। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों पर गर्भवती माताओं की जांच पड़ताल के लिए किए गए प्रबंधों पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो-जो चीजे बतलाई गई है उनका क्रियान्वयन आंगनबाडी केन्द्रों पर अवश्य करें ताकि नवाचार का लाभ केन्द्रों पर सुगमता से संबंधितों को मिल सकें। उन्होंने विद्या भारती के द्वारा प्रशिक्षण में दिए जा रहे सहयोग पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। प्रशिक्षण देने और प्राप्त करने वालों के द्वारा समाज को नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ मिलें। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रो की कार्यकर्ता, सहायिकाओं से कहा कि जैसे ही गर्भवती होने की जानकारी प्राप्त होती है ऐसी गर्भवती माताओं की देखभाल कैसे करनी है ताकि वे स्वस्थ बच्चे को जन्म दें इस बात से उन्हें बतलाए ही नहीं बल्कि उसका पालन कराएं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के द्वारा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
विद्या भारती और सेवा भारती के सहयोग से आयोजित आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम को इससे पूर्व विद्या भारती की श्रीमती रेखा चूड़ासमा ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ईसीसीई के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए विद्या भारती सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
इसके अलावा पांच दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो प्रशिक्षण मिला उसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी आभार व्यक्त किया है। खामखेड़ा सेक्टर की पर्यवेक्षक आकांक्षा अग्निहोत्री ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी संचालन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी को पारिवारिक माहौल के साथ बेहतर प्रशिक्षण मिला।
काछीखेड़ा की कार्यकर्ता अर्चना बघेल ने कहा कि इस बार प्रशिक्षण में कुछ अलग सीखने को मिला पहली बार विद्या भारती का साथ मिला हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है जिससे हमें शिशुओं की देखभाल करने में सहायता मिलेगी तथा उन्हें ज्ञान के अच्छे अवसर मिल सकेंगे।
आशीष मंगल वाटिका में सम्पन्न हुए उपरोक्त कार्यक्रम में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, मुकेश टण्डन तथा पूर्व मंत्री राघवजी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, आईजी इरशाद वली, विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आंगतुकों के प्रति आभार कलेक्टर श्री भार्गव ने अभिव्यक्त किया।