35 हजार मूल्य की अवैध मदिरा जप्त, आबकारी विभाग ने की धरपकड़

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय

विदिशा जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड का जारी अभियान के तहत बुधवार की रात्रि एवं गुरूवार की सायंकाल में मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर की गई कार्यवाही में 34 हजार 975 रूपए बाजार मूल्य की अवैध मदिरा व अन्य सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की गई है यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने कहा कि बुधवार की रात्रि में धरपकड के दौरान एक दो पहिया वाहन भी जप्त किया गया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोंके के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात्रि में तथा गुरूवार की सायंकाल में सम्पादित की गई कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि ग्राम मदनई में दबिश देकर दोनो आरोपियों के यहां क्रमशः 20 पाव मसाला तथा 16 पाव प्लेन मदिरा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ग्राम गुन्नोठा में आरोपी दबिश देकर 16 पाव प्लेन मदिरा के तथा मानोरा, हैदरगढ, सडक मार्ग पर बेरखेडी पुलिया के पास नाकेबंदी कर एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल पर एक कुप्पी में दस लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए पकडी गई है। मौके से मोटर साइकिल चालक फरार हो जाने पर अज्ञात के प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि मुखबिरो की सूचनाओं के आधार पर ग्राम वन में विद्युत सब सेन्टर के पीछे आदिवासी डेरो से लगे हुए शासकीय तालाब किनारे दबिश देकर दो ड्रमो में शराब बनाने हेतु तैयार शुदा महुआलहान करीबन दो सौ किलोग्राम तथा एक केन में करीबन 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई है। बुधवार की रात्रि में विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है और इन प्रकरणों में जप्त मदिरा तदानुसार 20 पाव देशी मसाला, 34 पाव प्लेन तथा 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के अलावा 200 किलोग्राम महुआ लहान और एक मोटर साइकिल जप्त की गई है।
गुरूवार की सांयकाल विदिशा के करैयाखेडा रोड से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी को एक थैले में रखे 21 देशी प्लेन मदिरा के साथ रंगे हाथे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्त मदिरा का मदिरा मूल्य 1725 रूपए आंकलित किया गया है।